शामली, मई 17 -- शहर के मौहल्ला शांतिनगर निवासी दो दोस्तों की एक माह पूर्व हुई सडक हादसे में मौत के बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान कराने की मांग की है। शुक्रवार को शहर के मौहल्ला शांतिनगर निवासी मनोज कुमार व अमित कुमार ने जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान को दिए पत्र में कहा कि पीडितों के दो बच्चे तुषार पुत्र अमित कुमार, तुषार कुमार पुत्र मनोज कुमार गत 12 अप्रैल को समय करीब 7.45 बजे शामली से मुजफ्फरनगर बाईक से जा रहे थे। इसी दौरान जाते समय लालूखेडी से आगे शेरा ढाबा के पास सामने से रॉग साईड से आ रहे टैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जो टैक्ट्रर ड्राईवर बडी तेजी व लापरवाही से चला रहा था और उसमें लाईट भी नही थी। टक्कर लगने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। दोनों लडके परिवार की रीढ...