कन्नौज, अगस्त 25 -- जलालाबाद,संवाददाता। दो बच्चों की मौत के सदमे से जूझ रही मां को इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच दिनों के अंतर में दो जवान बच्चों के साथ तीन मौतों से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं।‎ जलालाबाद क्षेत्र के गांव नेकपुर कायस्थ निवासी दिनेश दोहरे के दोहरे के दो बच्चों की मौत बिजली करंट से मौत हो गई थी। एक साथ हुई दो बच्चों की मौत से दिनेश की पत्नी नेमा देवी को गहरा सदमा पहुंचा था। दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार एक साथ हुए थे। अंतिम संस्कार के बाद ही मां नेमा देवी की हालत बिगड़ने लगीं तो परिजन उन्हे कन्नौज के एक अस्पताल ले गए थे। हालत में सुधार न होने पर उन्हे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया उनका इलाज चल रहा था। शनिवार की शाम करीब चार बजे नेमा देवी की मौत हो गई। नेम...