हाथरस, जुलाई 18 -- - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से रात को दो बजे युवक पहुंचा मिलने - महिला के दो जेठों ने युवक को दबोचा, हंगामा होने पर परिवार के लोगों की हाथरस। चंदपा क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां से मिलने गए युवक को महिला के परिजनों ने आधी रात को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की। हंगामा होने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी आशिक को घायल अवस्था में अपने साथ थाने ले गई और फिर पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक युवक की चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से संडे मार्केट में करीब दो साल पहले मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई और फिर युवक व महिला की आए दिन मुलाकात होने लगी। युवक आधी रात के बाद...