गंगापार, दिसम्बर 29 -- बहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसके दो बच्चे भी हैं। रविवार रात कारीब 11 बजे अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री को अपने साथ लेकर गांव के ही प्रेमी युवक के साथ फरार हो गयी। वही मां को न पाकर उसके पांच वर्षीय पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है। सुबह जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो महिला के परिजनों ने बहुत खोजबीन किया। जब महिला का कहीं पता नहीं चला तो ससुर ने गांव के ही युवक के घर जाकर पूछताछ किया तो युवक के परिजनों ने बताया कि उसका लड़का भी घर से लापता है। ससुर ने बहरिया थाने पहुंचकर प्रेमी युवक एवं बहू के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बहू को भागने मे गांव के और कई युवकों का सहयोग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...