मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मझोला थाना के लाइनपार क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां घर से नकदी-जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति और पिता ने कॉल की तो महिला के प्रेमी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला के पिता ने उसके प्रेमी पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया है। बरेली जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अनी बेटी की शादी मझोला के लाइनपार विकासनगर निवासी युवक से 3 साल पहे की थी। उसके दो जुड़वा बच्चे हैं, जिनकी उम्र करीब डेढ़ साल है। पिता के अनुसार बीते 5 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जाते समय अपने एक बच्चे को भी साथ ले गई। उसके जाने के बाद दामाद ने कॉल करके सूचना दी। शिकायतकर्ता के अनुसा...