फिरोजाबाद, जून 5 -- टूंडला थानान्तर्गत गांव मदावली से एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जो अपने साथ 50 हजार रुपये नगद, सोने, चांदी के आभूषण भी ले गई है। पीड़ित पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मदावली निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह चालक है और उसी से अपना परिवार पालता है। विगत 24 अप्रैल को वह गाड़ी लेकर चला गया। उसके पत्नी व बच्चे घर पर थे। जब वह लौटा तो पत्नी नहीं मिली। बेटी रोते हुए मिली तथा संदूक का ताला टूटा मिला। पत्नी घर में रखे 50 हजार रुपये, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की जंजीर, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कुंडल, एक रेशम पटटी, दो जोड़ी चांदी की पावेज, एक चांदी की करधनी, सोने की ओम व डाकखाने में पुत्री के नाम 60 हजार रुपये फिक्स के कागज भी अपने साथ ले गई। पीड़ित ने का आरोप है कि पत्नी व बच्चे को गुंजन जैन पुत्र गिरीश ...