निज संवाददाता, जून 11 -- बिहार के मुंगेर जिले में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर घर से फरार हो गई। महिला के मायके वालों ने महिला के किडनैप होने का आरोप लगाया है। मामला तारापुर थाना क्षेत्र का है। महिला का नाम चांदनी कुमारी बताया जा रहा है, जो कु्म्हार टोला निवासी पंकज शर्मा की पत्नी है। चांदनी का मायका खड़गपुर थाना क्षेत्र के खरीडीह गांव में है। तारापुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदनी की मां नूतन देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि उनकी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार तारापुर कुम्हार टोला निवासी पंकज शर्मा के साथ हुई थी। विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं था। दोनों प्रेमपूर्वक जीवन यापन कर रहे थे। यह भी पढ़ें- AI से शहीद की पत्नी का अश्लील वी...