संवाददाता, अक्टूबर 21 -- यूपी के बिजनौर में किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में एक प्रेमी युगल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में मातम पसर गया। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम किए भेज दिए है। थाना किरतपुर के गांव हुसैनपुर में सोमवार को ललित (19) पुत्र जोगराज सिंह और उसके रिश्ते की भाभी आरती (35) पत्नी जगमोहन ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों गांव के पास जंगल में बेहोश पड़े मिले। जानकारी होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। यह भी पढ़ें- दिवाली पर लखनऊ में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में पथराव के बाद चली गोली, 9 लोग घायल बताया जा रहा...