मुंगेर, दिसम्बर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत मकससपुर निवासी मजदूर केशव कुमार की पत्नी तथा दो बच्चों की मां 30 वर्षीय रंजू कुमारी ने गुरूवार की सुबह करीब 10.30 बजे अपने घर के दो मंजिला रूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर रूम के अंदर प्रवेश किया। पंखा से लटक रहे महिला के शव को नीचे उतार कर एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि महिला की आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। जिस समय महिला ने आत्महत्या की घर में पति, सास व दोनों बच्चे भी थे। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आ...