हमीरपुर, नवम्बर 27 -- मौदहा। परदेश में मजदूरी कर रहे पति की गैर मौजूदगी में पत्नी दो बच्चों और लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। पति ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसकी पत्नी दो मासूम बच्चों के साथ परिजनों से अलग गांव में रहती है। पीड़ित ने बताया कि उसे 18 सितंबर को सूचना मिली की उसकी पत्नी बच्चों सहित गांव से कहीं चली गई है। जो लगभग एक लाख रुपए नकद और एक लाख रुपए से अधिक के जेवरात भी ले गई है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने गांव आकर जानकारी की तो पता चला कि उसकी पत्नी मौदहा के उपरौस निवासी मोहम्मद इस्लाम से फोन पर बात करती थी और इस्लाम भी मौ...