विकासनगर, जून 25 -- एक युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और दो साल तक उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। अब जब शादी की बात आई तो वह इनकार कर रहा है। दबाब बनाने पर उसे आरोपी और उसके परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी है। बताया कि उसके पति नहीं हैं। उसके दो बच्चे हैं। उसकी मुलाकात 2023 में विदित पंवार निवासी ग्राम ढक देवी, नकुढ़ सहारनपुर के साथ सोशल मीडिया पर हुई। इसके बाद उनकी लगातार बातचीत होती रही। बताया कि एक दिन आरोपी ने उसे अपने निवास प्रेमनगर बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा। पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी के सामने अपनी पूरी स्थिति रखी और रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले सोचने के लिए कहा, लेकिन वह उससे बातचीत करता...