प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार रात एक महिला के साथ मारपीट करते हुए एक युवक ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। एक्स पर रेलवे और यूपी पुलिस को टैग करके शिकायत की। जीआरपी की मानें तो फतेहपुर की महिला के दो बच्चे हैं। उसका पति छत्तीसगढ़ में नौकरी करता है। वहीं पर गांव का एक युवक भी नौकरी करता है। इस बीच महिला की युवक से नजदीकियां बढ़ गई। युवक शनिवार को महिला को लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। इस बात की भनक युवक के परिजनों को हुई तो उनका गुस्सा भड़क उठा। युवक की बुआ अपने परिवार के साथ पीछा करते हुए शनिवार शाम को प्रयागराज जंक्शन पर आ गई। एफओबी नंबर दो युवक के रिश्तेदारों ने महिला को देखा तो उसके साथ मारपीट करने लगीं। दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई। आखिर में मामला जीआरपी थाने पहुंचा तो पुलिस ने उनकी काउंसिलिंग की। बताया कि महिला को ...