फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने दो बच्चों की मां को फंदा लगा आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोनीपत निवासी सुदेश कुमार के बेटे प्रिंस कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अंजलि की शादी 14 नवम्बर 2014 को गांव फतेहपुरबिल्लौच निवासी जयप्रकाश के पुत्र कुलदीप के साथ हुई थी। उसकी बहन के दो बच्चे सीया व भावित है। शुक्रवार को उसके पिता का उसके पास फोन आया कि अंजलि ने अपनी ससुराल में फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। जिसे सर्वोदय अस्पताल में लाया गया है। उस समय वह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर था। सूचना के बाद वह भी फरीदाबाद पहुंच गया। आरोप है कि उसकी बहन अंजलि ने अपने पति कुलदीप जेठ अशवन्नि, नन्द किरण व सास कुसुम और उसका जीजा कुलदीप अपने सहायक कमल दलाल की बात मानता था। आरोप...