औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में जय मां कॉलोनी में सोमवार की सुबह दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पटना जिले के बड़ेपुर गांव निवासी मंटू सिंह की पत्नी रानी कुमारी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद रानी ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने जब उन्हें पंखे से झूलता देखा तो शोर मचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति दिल्ली में नौकरी करता है। मृतका के भाई अरविंद सिंह ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...