मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल बस के एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका खून से लथपथ शव कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में चौंकाने वाला तथ्य मिले। दरअसल, चालक की पत्नी के उसके चचेरे देवर से अवैध संबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहती थी। इसलिए उसने योजनाबद्ध तरीके से खुद मायके जाने के बाद चचेरे देवर से पति की हत्या करा दी। पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के नयागांव बहादुरनगर का है। यहां रहने वाले 35 साल के रूपेंद्र सिंह एक प्राइवेट स्कूल की बस का चालक था। परिवार में पत्नी अंशु, बेटी आंचल और एक बेटा आयुष हैं। बताया गया कि दो दिन पहले चालक अपनी पत्नी को लौंगी खुर्द...