कोडरमा, नवम्बर 16 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के पोखरडीहा निवासी 22 वर्षीय सरस्वती कुमारी ने अपने पति संजीत राम की खोजबीन को लेकर थाना पहुँच कर गुहार लगाई है। सरस्वती ने बताया कि वर्ष 2025 में संजीत राम से उनका प्रेम विवाह हुआ था। वर्तमान में दोनों के एक माह के पुत्र और दो वर्ष की पुत्री सहित दो बच्चे हैं। सरस्वती कुमारी का आरोप है कि पति संजीत राम लगभग 15 दिन पहले एक अन्य युवती के साथ घर से फरार हो गया, जिसके बाद से परिवार बेसहारा हो गया है। उन्होंने कहा कि घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, न ही बच्चों के भरण-पोषण का कोई सहारा बचा है। वह अपने 28 दिन के शिशु को लेकर इधर-उधर भटकते हुए पति की खोज में लगी हुई हैं। इधर इस मामले में रामडीह निवासी उक्त युवती के परिजनों ने भी अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। ...