मिर्जापुर, जून 30 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों का पिता एक 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। युवती के पिता की तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने सोमवार को हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी को बीते 25 जून को घर सुना देखकर बहला-फुसलाकर कर कहीं भाग ले गया। पता करने पर रामनरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का बताया कि बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...