कटिहार, मार्च 17 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड अंतर्गत आबादपुर थाना क्षेत्र के बालूखोदा में दो बच्चों की मां का प्रेमी संग फ़रार होने का मामला प्रकाश में आया हैं। मोहम्मद नवाब नामक युवक की शादी 5 वर्ष पहले दास ग्राम पंचायत के शेखपूरा में एक युवती के साथ हुई थी। मोहम्मद नवाब को दो बेटा भी है। दो बच्चें की मां जिसके साथ भागी है वो युवक भी शेखपुरा का ही रहने वाला है युवक का नाम मोहम्मद फिरोज़ है। पत्नी के फ़रार होने के बाद पति प्रशासन से दोनों बच्चों को वापस दिलवाने की गुहार लगा रहें हैं। आबादपुर थाना में दिये लिखित आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ दो बच्चों को लेकर चली गयी है। साथ ही गहने एवं नगद राशि लेकर फ़रार हुई हैं। दोनो बच्चें के साथ पतोहू के फ़रार होने के बाद बुजुर्ग सास ससुर का रो-रो कर बुरा हाल हैं। प्रशासन से दोनों ...