भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहदिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अररिया के फारबिसगंज के रहने वाले बौआ उर्फ लव कुमार पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उसने मोजाहिदपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित टोटो चालक है और उसके दो बच्चे हैं। उसने पुलिस को बताया है कि पांच मई को वह दोपहर में टोटो चलाने के बाद घर वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटा घर पर नहीं थे। बाहर लोगों ने बताया कि बौआ अपनी बाइक पर उसकी पत्नी को बिठाकर जा रहा था। इसको लेकर जब उसने बौआ के परिजनों से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसने बताया कि पहले भी आरोपी उसकी पत्नी को भगा चुका है। पंचायती के बाद पत्नी वापस आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...