बांका, अप्रैल 29 -- चान्दन (बांका),निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से एक दो बच्चों की मां, एक 20 वर्षीय शादीशुदा महिला और दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। परिजनों ने चांदन थाना में आवेदन देकर सभी लापता महिलाओं और नाबालिगों की बरामदगी की गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार, दो बच्चों की मां शनिवार दोपहर बाजार जाने का बहाना कर घर से निकली थी और उसके बाद वापस नहीं लौटी। वहीं 20 वर्षीय शादीशुदा महिला, जो दो महीने पहले अपने ससुराल से मायके आई थी, रविवार सुबह लगभग 10 बजे घर से बिना किसी को बताए गायब हो गई।दोनों नाबालिग लड़कियों के बारे में बताया गया कि वे आपस में सहेलियां थीं और शनिवार को गांव के विद्यालय पढ़ने गई थीं। विद्यालय से वे मौका पाकर निकल गईं और तब से उनका भी कोई सुराग नहीं है।इस संबंध में...