हाजीपुर, जुलाई 8 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र एक माह पहले अपने ससुराल से दो बच्चों की मां किसी दूसरे के साथ फरार हो गयी थी। जिसे सोमवार को बेलसर पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से बरामद कर लिया। मुजिया गांव के रहने वाली महिला अपने एक दो वर्षीय बच्ची को डॉक्टर से दिखाने का बहना बनाकर घर से फरार हो गयी थी। लेकिन जब वह अपने ससुराल नहीं लौटी तो महिला का पति ने उसके मायके से लेकर कई जगहों पर खोजबीन की। थकहार कर महिला के पति ने बेलसर थाने में 27 जून को अपने ही बगल के गांव हौजपुरा के रहने वाले वीरेश कुमार पर पत्नी को भगाकर ले जाने को लेकर एक मामला दर्ज कराया। पति का आरोप था कि उसकी शादी सात साल पहले मुजफ्फरपुर जिले के चन्द्रहटी गांव के रहने वाली उक्त महिला से हुई थी। इसके दो बच्चियां है। पति का आरोप हैं उसका वीरेश से ज्यादा ही नजदीकियां था तथा उसी के ...