हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो पति ने पुलिस को तहरीर दी है। मुखानी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि पांच जुलाई को उसकी पत्नी घर से चली गई। वह पांच और तीन वर्ष उम्र की दोनों बेटियों को भी साथ ले गई है। उसके बाद से वापस नहीं लौटी है। पीड़ित ने साथ काम करने वाले प्रेम नाम के युवक पर बहला फुसलाकर पत्नी-बच्चों को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में प्रेम नाम के युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने देरी से तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...