लातेहार, अगस्त 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी जंक्शन परिसर में भटकती दो बच्चियों को स्थानीय प्रबंधन की पहल के बाद चाइल्ट हेल्प लाइन को सौंपा गया। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दो छोटी बच्चियां (उम्र लगभग 8 व 10 वर्ष) टोरी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। एक युवक को देख बच्चियां सहमी और खुद को बचाने का प्रयास किया। यह देख टोरी एसएस रंजीत कुमार ने उन्हें आरपीएफ इंसपेक्टर को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वहां पहुंचे आरपीएफ इंसपेक्टर आरआर सहाय, टीआई संजय कुमार समेत अन्य ने वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया। बच्चियों के लगातार रोने और कई तरह की आशंकाओं के बीच टोरी रेल प्रबंधन ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति लातेहार को दी। टोरी रेल प्रबंधन से मिली सूचना के बाद बाल कल्याण समिति की जया कुमारी व मो़ साकिब पहुंचे। बच्चियों को अपना रिश्तेदार बताने वा...