गिरडीह, अप्रैल 28 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव में उसी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा छह एवं सात साल की दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। घटना 22 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के लोगों ने रविवार को बताया कि 22 अप्रैल की शाम में दोनों बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक अधेड़ ने उन्हें पैसे देने का प्रलोभन देकर दोनों को अपने घर में बुला लिया। जहां दोनों को पैसे देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। दोनों बच्चियां वहां से भागकर अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों ने वहां के मुखिया और अन्य ग्रामीणों से मामले की शिकायत की। चार दिन बाद शनिवार को म...