औरंगाबाद, जुलाई 27 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। मदनपुर थाना क्षेत्र में उत्तर कोयल नहर के केशहर कैनाल पूर्वी में डूबने से दो बच्चियों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियां गुड़िया कुमारी और आरती कुमारी अपनी मां के साथ धान की रोपनी के लिए खेत में गई थी। धान की रोपनी के बाद वह दोनों वहां से निकल गई। थोड़ी ही दूरी पर उत्तर कोयल नहर के कैनाल में नहाने के लिए दोनों ने छलांग लगा दी। उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था और तेज धार में बहने लगी। दोनों नहर में थोड़ी दूरी पर टूटी हुई बांस की चचरी में जाकर फंस गई लेकिन दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद लोगों की यहां भीड़ लग गई। बच्चियों को जिंदा समझकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू क...