पटना, अगस्त 13 -- बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कक्षा एक की दो बच्चियों की जान बचाने वाले भागलपुर के 5वीं कक्षा के छात्र अनीस कुमार को सम्मानित किया है। बुधवार को प्राधिकरण सभागार में हुए समारोह में पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय, मंडल टोला, तुलसीपुर, खरीक के 5वीं कक्षा के छात्र अनीश कुमार ने दो अगस्त को घर लौटते समय पहली कक्षा की दो बच्चियों को पानी में डूबने से बचाया था। तेज बारिश से विद्यालय के पास भरे गड्ढे में जलकुंभी के बीच दोनों बच्चियां फंस गई थीं। अनीस ने बिना समय गंवाए पानी में उतरकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्य पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने अनीस को चेक के अलावा स्कूल बैग एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान कर हौसला अफजाई की। उनके प्रशिक्षक सुमोना रिं...