बांका, सितम्बर 3 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि करमा धरमा पर्व को लेकर नहाय खाय के मौके पर स्नान करने गई दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गई । घटना धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहारा गांव की है। मंगलवार को करमा धरमा के उत्साह पूर्ण माहौल के बीच काफी संख्या में गांव की बच्चियां गांव के बगल सैनचक नहर पुल के निकट पचरूक्खी खाप तालाब में स्नान करने गई हुई थीं। स्नान करने के दौरान गौरी एवं प्रिया नामक दो बच्चियां गहरे पानी में से जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो अन्य बच्चियों द्वारा शोर मचाए जाने पर कटहारा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह एवं धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान दलबल के साथ पहुंचे। जहां ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला जा सका। घटना को लेकर योगेन्...