सीतापुर, अगस्त 30 -- बिसवां देहात, संवाददाता। बिसवां वन रेंज के तालगांव थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार के बाद से अक्सर उस इलाके के आस पास बाघ देखा जा रहा है। पहले विकास कटियार उनके साथी अब जगन्नाथ और रामजी ने बाघ देखने का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शियों की संख्या बढ़ रही है जिससे लोगों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उधर, बाघ ने फिर तीन बकरियों का निवाला भी बना लिया है, जिसमें दो के अवशेष भी मिले है। महराजनगर कोंसर मार्ग पर सरीखपुर बड़ी पुलिया पर बीते मंगलवार की शाम भिठमनी निवासी विकास कटियार और उनके साथी ने बाघ देखने का दावा किया था। मौके पर पग चिन्ह और उसका बाल भी पाया गया। बीते गुरुवार की शाम करीब छह बजे लश्करपुर में कंपोजिट विद्यालय के पास गांव के जगन्नाथ ने बाघ देखने का दावा किया। ठीक दो घंटे बाद सरीखपुर निवासी रामजी ने पुलिया...