मोतिहारी, नवम्बर 10 -- कुण्डवा चैनपुर,निज संवाददाता। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के अमवा टोला गांव में एक बंद घर का ताला काटकर पांच लाख से अधिक का सामान चोर ले गये। सुबह घर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने गृहस्वामी को फोन पर सूचना दी।गृहस्वामी अवधेश झा पंजाब में सपरिवार रहकर व्यवसाय करते हैं। गृहस्वामी के चाचा जयनाथ झा ने बताया कि जब घर में देखा गया तो चार कमरों का ताला टूटा था। गोदरेज, ट्रंप, पेटी को तोड़कर चोर गहना,कपड़ा, एलइडी टीवी एवं कीमती सामान ले गये थे । गोदरेज में आभूषण का खाली डिब्बा पड़ा है।उन्होंने बताया कि पांच लाख से अधिक की चोरी का अनुमान है। उधर दूसरी ओर अमवा टोला निवासी मुंजेश झा के घर में भी शनिवार रात ताला तोड़कर दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो गयी। गृहस्वामी मुंजेश झा सपरिवार बाहर गये हुए थे।उनके पिता नागेंद्र झा ने ब...