समस्तीपुर, फरवरी 15 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत चकमेहसी पंचायत के उत्तरासाढ़ी गांव में दो घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात सहित लाखों रुपए नगद चुरा लिया। एक घर के लोग कुंभ स्नान को प्रयागराज गए हुए थे जबकि एक परिवार बाहर रहता है। चोरी की इस घटना जानकारी पीड़ित परिवार को तब लगी वे प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद शुक्रवार सुबह घर पहुंचे। सूचना पर चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। समस्तीपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र की। वही डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घंटो चोरों का सुराग पाने की मशक्कत की। मिली जानकारी के अनुसार चकमेहसी के उत्तरासाढ़ी निवासी अरविंद राय परिवार के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए बीते 10 फरवरी को घर बंद कर गए थे...