मिर्जापुर, फरवरी 23 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में शनिवार की रात दो बंद घरों के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लगभग दस लाख का आभूषण सहित 15000 रुपये नकदी उड़ा दिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में राजगढ़ पुलिस को खबर की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने मौका मुवायना करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पहली घटना नदिहार गांव निवासी गुलाब और दूसरी घटना इसी से सटे निजी डाक्टर के क्लिनिक का ताला चटखा कर बेखौफ चोरों ने अंजमा दिया। गुलाब अपनी नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। गांव में उनकी पत्नी,पुत्र सतेंद्र और बहू रहते हैं। गुलाब का उनके गांव के घर से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा घर बन रहा है। घर में काम लगने के कारण पुराने घर में सुबह शाम खाना ...