भदोही, मार्च 2 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने एक बार फिर फ्राड के दो पीड़ितों को राहत देने का काम किया। उनके खाते में 12 हजार 968 रुपये वापस कराया गया। जिसके बाद एसपी अभिमन्यु मांगलिक को संबंधित ने धन्यवाद दिया। शमशेर निवासी सुरियावां द्वारा गलती से मोबाइल नंबर का एक अंक बदल जाने के कारण 11 हजार रुपये ट्रांसफार्मर हो गया था। इसके अलावा मुमताज बेगम गोपीगंज ने भी शिकायत किया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप पर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 1968 रुपये का फ्राड किया था। प्रभारी निरीक्षक साइबर सत्यदेव राजपूत ने बताया कि 11 हजार एवं 1968 रुपये धनराशि संबंधित के खातों में वापस कराया गया। लोगों से आह्वान किया कि आनलाइन फ्राड का शिकार होने से बचें। किसी प्रकार की दिक्कतें होने पर बैंक के साथ ही पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस...