अलीगढ़, अगस्त 31 -- दो फौजियों ने दरोगाओं को पुलिस चौकी में पीटा दो दरोगाओं समेत तीन पुलिसकर्मियों को आई चोट अतरौली, संवाददाता। अतरौली की कस्बा पुलिस चौकी में एक मारपीट के मामले में जानकारी करने पहुंचे दो फौजियों व दरोगाओं के बीच जमकर तकरार हुई। बात इतनी बढ़ी कि फौजी भाइयों ने दो दरोगाओं व एक सिपाही को पहले चौकी के अंदर पीटा, फिर सब्जी मंडी में आकर लोगों के सामने मारपीट की। थाने से आए पुलिस बल ने लाठियां फटकारी, जिसके बाद फौजियों को काबू में किया गया। बाजार में सरेराह हुए बवाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने दोनों फौजी भाइयों को हिरासत में ले लिया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उधर, तीनों घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया है। नगर के मोहल्ला नगाइचपाड़ा निवासी अनिल सिंह व उनके भाई अजीत सिंह जम्मू में...