सहरसा, जुलाई 11 -- सहरसा, संवाद सूत्र। सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी से आगे जोड़ी पाखर के पास बुधवार की देर रात दो चार चक्का वाहनो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनो वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों वाहनो में सवार लोग वहां से निकल चुके थे। सुबह घटना की जानकारी फैलते ही लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और तरह-तरह की चर्चा आपास में करते रहे। दुर्घटनास्थल पर एक स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 34 आर 0002) और एक लग्जरी वाहन किआ (रजिस्ट्रेशन नंबर 25 बीएच 5698 सी) क्षतिग्रस्त स्थिति में पाए गए। आशंका है कि एक वाहन बरियाही से सहरसा और दूसरा सहरसा से बरियाही की ओर जा रहा था, तभी यह टक्कर हुई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे ...