सीवान, अगस्त 1 -- सीवान। शहर के टाउन वन व आनन्द नगर फीडर में तीन दिनों तक बिजली बाधित रहेगी। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में लाइन मेंटनेंस के लिए टाउन वन फीडर में एक, दो व तीन अगस्त की सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं आनन्द नगर फीडर में एक व दो अगस्त को बिजली कटौती होगी। जबकि आईबी फीडर में चार व पांच अगस्त की सुबह सात बजे से नौ बजे तक लाइन मेंटनेंस का कार्य चलेगा। बिजली कंपनी ने बिजली कटौती से पूर्व बिजली संबंधी कार्यों को पूरा कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...