मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बतरौलिया बाजितपुर गांव में बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर दो फाइनेंस कर्मियों से छिनतई मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें बतरौलिया बाजितपुर निवासी उत्कर्ष कुमार और डेलुआ निवासी अजीत कुमार शामिल है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि छिनतई में प्रयुक्त बाइक, टैब और अन्य कागजात समेत बैग बरामद किया गया है। थानेदार ने बताया कि 11 नवंबर को टड़वामझौलिया गांव के पास अजीत और उत्कर्ष ने फाइनेंसकर्मी आंनद कुमार ने 30 हजार रुपये छीन लिया था। उसके बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने 18 नवंबर को हीरापुर गांव में फाइनेंसकर्मी अमरजीत कुमार से नकद चार हजार रुपये, टैब, बायोमेट्रिक मशीन और बैग छीन लिया था। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भ...