हापुड़, दिसम्बर 18 -- अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने लूट के मामले में फरार दो लुटेरों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। लुटेरों ने 9 जून को निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक से गाड़ी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि इनाम घोषित बदमाश जिला बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर के मोहल्ला विकास नगर निवासी रोहित और संजय उर्फ गंगू है। जो लंबे समय से फरार चल रहे है। उन्होंने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी योगेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह एजी म्यूलर टैक्निक प्राली कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 9 जून की रात को घर जाने के लिए वह सवारी की गाड़ी में बैठ गए थे। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने दूसरी सवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर मुंह से ...