लातेहार, मई 26 -- बारियातू, प्रतिनिधि। बारियातू पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत नामजद दो फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर अविलंब आत्म समर्पण करने की चेतावनी दिया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि काण्ड संख्या 04/24 के फरार अभियुक्त रणजीत गंझु पिता नरेश गंझु सतीटांड़ थाना लावालौंग जिला चतरा एवं काण्ड संख्या 160/19 के फरार अभियुक्त बिनोद गंझु, पिता शनिचर गंझु ग्राम जोरदार थाना लावालौंग जिला चतरा दोनों पर उग्रवादी केस दर्ज है। थाना पुलिस एसआई जितेंद्र कुमार सदबल उनके घर पर जाकर विधिवत इश्तेहार का तमिला किया। वहीं अविलंब आत्म समर्पण नहीं करने पर कर्की जब्ती करने की चेतावनी दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...