इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा। यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। इटावा में द्वितीय चरण में परीक्षाएं कराई जाएगी। यह परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेंगी। इसके लिए दूसरे जिलों से एग्जामनर आएंगे। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होगी। इसका कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। इस साल प्री बोर्ड परीक्षाएं भी बोर्ड की निगरानी में कराई जा रही है जिसका विधिवत कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेंगी। प्रतिदिन 12:00 बजे से 3:00 तक यह परीक्षाएं कराई जाएगी। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी भी विद्यालयों में कराई जा रही है। संबंधित शिक्षक छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिकल कर रहे हैं। इस बीच प्री बोर्ड परीक्षाओं के...