पीलीभीत, जनवरी 30 -- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का मैलानी से पीलीभीत तक विस्तार होने के बाद इसके संचालन को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। उम्मीद है कि यह ट्रेन दो फरवरी से आरंभ कर दी जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रेलवे की ओर से पीलीभीत के अलावा पूरनपुर में तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि शुभारंभ सांसद की ओर से किया जाएगा। मैलानी तक आने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पीलीभीत तक करने की क्षेत्रीय लोगों ने सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मांग की थी। इसके बाद सांसद की ओर से रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था। इस प्रक्रिया के बाद रेलवे की ओर से 15 जनवरी को विस्तार से संबंधित शेड्यूल को जारी किया गया था। अब ट्रेन को लेकर रेलवे की ओर से प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इसके लिए तैयारी भी शुरु कर दी गई है। संभावना जताई जा र...