अलीगढ़, जनवरी 29 -- दो फरवरी को नुमाइश का उद्घाटन, कृष्णांजलि व कोहिनूर मंच पड़े अधूरे -डीएम ने नुमाइश का निरीक्षण करते हुए अधूरी तैयारियों पर जताई नाराजगी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन दो फरवरी से होना प्रस्तावित है। हालांकि अभी नुमाइश में तमाम कार्य अधूरे पड़े हैं। बुधवार को डीएम संजीव रंजन ने नुमाइश का निरीक्षण किया। इस दौरान कृष्णांजलि नाट्यशाला व कोहिनूर मंच के अधूरे कार्य पर नाराजगी जताई। कृष्णांजलि नाट्यशाला का निरीक्षण कर उसकी साज-सज्जा, लाइट एवं साउण्ड व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधूरी तैयारियां पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्य समय से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने दरबार हॉल में लगाए जाने वाले पुस्तक मेले को और अधिक भव्य एवं सार्थक बनाने के लिए बीएसए को निर्देशित किया कि नए लेखकों एवं ज्ञान...