लखनऊ, अक्टूबर 7 -- रियल एस्टेट कल्याणी इंफ्रा के निदेशक आलोक कुमार यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो प्रापर्टी डीलर और पांच किसानों के खिलाफ सवा करोड़ की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। निदेशक का आरोप है कि प्रापर्टी डीलर और किसान ने जमीन दिलाने के नाम के नाम पर सौदा किया। रुपये ले लिए और रजिस्ट्री किसी और को कर दी। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक आलोक कुमार यादव अर्जुनगंज शाहखेड़ा के रहने वाले हैं। वह कल्याणी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात प्रापर्टी डीलर अजीत सिंह और संजय सिंह से मुलाकात हुई थी। चूंकि उन्हें साइट शुरू करनी थी इस लिए जमीन की जरूरत थी। दोनों ने बताया कि वह सोनई कजेरा गांव में जमीन दिला देंगे। अजीत और संजय ने बताया कि उनके परिचित किसान ...