किशनगंज, मार्च 10 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में पदस्थापित दो प्रशिक्षु डीएसपी का स्थानांतरण बतौर डीएसपी हुआ है।नए पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना रविवार को जारी की गई है। किशनगंज में बतौर प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर को साइबर क्राइम मोतिहारी व अदिति सिन्हा को डीएसपी विशेष शाखा पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यहां बता दें की दोनों पुलिस अधिकारी पिछले एक वर्षों से किशनगंज जिले में प्रतिनियुक्त थे। प्रतिनियुक्ति के दौरान एसपी सागर कुमार के निर्देश पर डीएसपी अदिति सिन्हा ठाकुरगंज में बतौर थानाध्यक्ष व अभिनव परासर बहादुरगंज थानाध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं।जिले में दोनों पुलिस अधिकारियों का कार्यकाल बेहतर रहा है।इस बीच दोनों पुलिस अधिकारी एसपी के द्वारा गठित कई टीमों का भी नेतृत्व कर चुके है।हाल के दिनों में स्मैक के विरुद्ध की गई कार्रव...