शामली, मई 31 -- कलेक्ट्रेट में तैनात दो प्रधान सहायकों को आयुक्त सहारनपुर ने प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि आयुक्त सहारनपुर मंडल द्वारा चयन समिति की संस्तुतियों के आधार प्रधान सहायक राकेश कुमार सैनी और प्रधान सहायक विनोद कुमार अरोरा को प्रशासनिक अधिकारी के दो रिक्त पदों पर प्रोन्नत किया गया है। राकेश कुमार सैनी पेशकार जिलाधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट शामली के रिक्त पद तैनात किए गए हैं, इसके अलावा वे पूर्व में आवंटित पटलों के कार्यों का संपादन यथावत् करते रहेंगे। विनोद कुमार अरोरा पेशकार अपर जिलाधिकारी वि.रा. शामली की तैनाती प्रशासनिक अधिकारी तहसील कैराना के पद पर की गई है। वे अग्रिम आदेशों तक पूर्व में आवंटित पटलों के कार्यों का संपादन यथावत् करते ...