श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती। बैठक से नदारद रहने वाली दो प्रभारी प्रधानाचार्यों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया। साथ ही दो से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षण अजय कुमार ने बताया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर पांच अगस्त को राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा में समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें राजकीय हाईस्कूल विशुनापुर व पिपरहवा की प्रभारी प्रधानाचार्य शिवबाला यादव व आनामिका गौतम अनुपस्थित रही थी। जिनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही बैठक से नदारद रहने वाले राजकीय हाईस्कूल इंदवा व दीननामगढ़ के प्रभारी प्रधानाचार्य राधेश्याम व राजकुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...