देहरादून, सितम्बर 24 -- मसूरी। संवाददाता 27 सितंबर को एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया। बुधवार को छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले विभिन्न संगठनों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपने प्रत्याशियों का नामांकन करवाया।स्कूटनी के बाद दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन करने के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई व जौनपुर छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने नामांकन करवाये l इस दौरान एबीवीपी ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन किया जबकि अन्य ग्रुपों ने नारेबाजी के बीच नामांकन किया। इस मौके पर चुनाव लड़ रहे एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवेश सिंह राणा ने कहा कि छात्रों का शोषण होने से छात्रों की संख्या लगातार गिर रही है, उसे वापस लाकर इ...