कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सिराथू ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर की सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह को लखनऊ में दो प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है। रविवार को एक होटल में आयोजित शैक्षिक संवाद मंच के राष्ट्रीय शिक्षक सारथी सम्मान 2025 समारोह में उन्हें शिक्षण और साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शालिनी सिंह को यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उनके नवाचार प्रयासों, छात्र-केन्द्रित कार्यशैली और लगातार उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. पवन पुत्र बादल और एनसीईआरटी, नई दिल्ली के शिव मोहन यादव ने उन्हें यह सम्मान दिया। इसी समारोह में उन्हें 'फूले हैं पलाश' पुस्तक में प्रकाशित उनके प्रभावशाली लेख के लिए 'पलाश प्रज्ञा सम्मान' ...