अररिया, मई 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर पर गेंहू की खरीददारी फीसड्डी साबित हो रहा है। किसान पैक्स के माध्यम से गेहूं बेचने को तैयार नहीं है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग दो माह का समय बीत गया है लेकिन कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड मिलाकर मात्र चार क्विंटल गेंहू ही अब तक सरकारी रेट पर खरीदी गई है। इनमें से कुर्साकांटा प्रखंड के 13 पैक्स व एक व्यापार मंडल में से एक मात्र पैक्स लैलोखर में मात्र दो क्विंटल व सिकटी प्रखंड के 14 पैक्स व एक व्यापार मंडल में से मात्र एक पैक्स खोरागाछ में ही दो क्विंटल गेंहू की अधिप्राप्ति हो सकी है। वैसे सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड के सभी पैक्स व व्यापार मंडल को गेंहू अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन न तो पैक्स व व्यापा...