भभुआ, नवम्बर 29 -- करीब 15 किमी. लंबी सड़क के खराब होने से 10 हजार आबादी है प्रभावित करौंदी, सोनवर्षा, गम्हरियां, सोहसा, एकौनी, पटना मईडांड़ के ग्रामीण परेशान (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मइडांड़ से होकर पटना-सोनवर्षा होते हुए भभुआ प्रखंड को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क खराब हो गई है। पथ इतने गड्ढे उभर आए हैं कि वाहनों का परिचालन करना दुर्घटना को दावत देने जैसा है। पैदल चलनेवाले राहगीर ठोंकर खाते गंतव्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इस पथ की लंबाई करीब15 किमी है। इस सड़क से करौंदी, सोनवर्षा, गम्हरियां, सोहसा, एकौनी, पटना, चमरियांव, मइडांड़ सहित कई गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। सोनवर्षा के रंजीत कुमार, गुड्डू सिंह, पटना के विनोद कुमार, दिवाकर कुमार ने बताया कि इस पथ में इतने गड्ढे उभर आए हैं कि 15 मिनट की दूरी तय करने में करीब 50 मिनट...