भभुआ, मई 3 -- मुंडेश्वरी धाम, हरसुब्रह्म धाम, गुप्ताधाम को जोड़नेवाली इस सड़क का आठ साल पहले हुआ था निर्माण, फिर नहीं कराई जा सकी मरम्मत इस पथ से यूपी के बनारस व चंदौली के भी आते हैं श्रद्धालु सड़क में गड्ढे बन जाने से वाहनों के पाट्स को हो रहा नुकसान (पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर के भगवानपुर और चैनपुर प्रखंडों को जोड़नेवाला सरैयां-मातर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस कारण भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम, चैनपुर के हरसुब्रह्म धाम व चेनारी के गुप्ता धाम आने-जानेवाले तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है। इसी पथ से उत्तर प्रदेश के बनारस व चंदौली जिला के भी श्रद्धालु दोनों धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करने आते हैं। लेकिन, सड़क खराब रहने से श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में परेश...